Atal Jyoti Yojana 2024; सरकार लगवा रही है सोलार स्ट्रीट लाईट

Atal Jyoti Yojana 2024 : भारत को आजादी मिले इतनी साल हो गये है लेकिन अभी भी देश मे कोई ऐसे क्षेत्र है जहां समुचित विकास नही हो पाया है | कई इलाकों मे तो बिजली के खंभे तक उपलब्ध नही है |जब की जहां बिजली की अपूर्ती है भी वहा बार-बार बिजली कटौती हो रही है |

जिसके कारण रात मे काफी सन्नाटा रहता है सरकारने ऐसे क्षेत्र को चिन्हित कर उन क्षेत्रों मे रोशनी पहुंचाने की के लिएएक महत्वपूर्ण योजना सुरू की है इसे अटल ज्योति योजना का नाम दिया गया है |इस योजना के तहत सरकार क्या कर रही है और योजना का लाभ कैसे दिया जा रहा है |इन सभी बातो के बारे मे हम अटल ज्योति योजना में जानेंगे |

Atal Jyoti Yojana 2024

योजना का नामअटल ज्योति योजना
साल2023
किसने शुरू कीविद्युत मंत्रालया ने
लाभार्थीदेश के लोग
उद्देशसोलर स्ट्रीट लाईट की स्थापना
अधिकारिक वेबसाईटhttp://eeslindia.org/hi/home-2/
Atal Jyoti Yojana 2024
WhatsApp Group Join Now

अटल ज्योति योजना 2024

केंद्र सरकार द्वारा अटल ज्योति योजना भारत के सभी राज्य मे शुरू की गयी है इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा भारत के ऐसे क्षेत्र मे स्ट्रीट सोलर लाईट लगाई जा रही है |जहां अक्सर रात मे अंधेरा रहता है जानकारी के मुताबित इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा देश केग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मिल सकता है |

शहर मे बिजली होने के कारण रोशनी रहती है लेकिन ग्रामीण इलाकों बिजली कटौती याअन्य कमियों के कारण रात मे अंधेरा रहता है ऐसे में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने से ग्रामीण इलाके अब रात में रोशन रहते है |जिससें चोरी का खतरा भी कम हो रहा है और लोग लाईक की मदद से अपनी जरूरी काम भी कर पा रहे है |

अटल ज्योति योजना का उद्देश

इस योजना का मुख्य उद्देश रात मे अंधेरी को दूर करने के लिए गावों मे जिलो में स्ट्रीट लाईट लगाना है |

यू स्ट्रीट लाईटें बिजली से नही चलेगी बल्की इन पर सोलर पॅनल लगाया जायेगा

और स्ट्रीट लाईट मे बॅटरी भी लगाई जायेगी स्टेट लाईट की बॅटरी

सोलर पॅनल के जरिये सूर्य की ऊर्जा से चार्ज होगी |

इस तरह शाम होते ही स्टीट लाईट का स्वीच ऑन करते ही

यह अपने आप चालू हो जायेगी और रात मे अंधेरा खत्म हो जायेगा |

अटल ज्योति योजना के लाभ

  • अटल ज्योति योजना की सुरुवात प्रधानमंत्री मोदीजी ने साल 2016 में ही की ती |
  • योजना की तहत लगाई जाने वाली स्ट्रीट लाईटें सोलार से चार्ज होंगी |
  • स्ट्रीट लाईट की वजह से देश के ग्रामीण इलाकों में रात के समय सड़को पर अंधेरा नहीं रहेगा |
  • गलियों मे अंधेरा न होने से असामाजिक तत्व को भी अपराध करने से पहले सौ बार सूचना पडे़गा वही देश के ग्रामीण इलाकों के गरीब छात्र भी बिजली की अभाव मे सोलार लाईट की रोशनी मे अपनी महत्त्वपूर्ण पढाई कर सकेंगे |
  • इस योजना के माध्यम से आप तक देश के 257 जिलों और गांवो में लगबग 2.72 लाख सोलर लाईटें लगाई जा चुकी हैं |
  • योजना के बारे मे बात करते हुए केंद्रीय ऊर्जामंत्री ने साल 2023 में 19 डिसेंबर को राज्य समाज मे बताया था की अत
  • अटल ज्योति योजना से गावों का अंधेरा दूर होगा |
  • उन्होंने आगे कहा कि योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सोलर एलईडी लाईट लगाई जा रही हैं |
  • दुसरे चरण मे योजना के तहत 150,000 सोलर लाईट लगाने का लक्ष रखा गया था जिस्मे से 1.37 लाख सोलर स्ट्रीट लाईट लगाई जा चुकी है और आगे स्ट्रीट लाईटें लगाने की प्रक्रिया जा रही है |
  • अटल ज्योती योजना के तहत देश के 257 जिलों में 2.72 लाख से ज्यादा सोलर स्ट्रीट लाईटें लगाई गई हैं |

Mukhyamantri Rajshri yojana 2024

अटल ज्योति योजना पात्रता

इस योजना के लिए किसी भी आम नागरिककों पात्रता की जांच करने की आवश्यकता नहीं है |

क्योकि जहां भी सोलर लाईट लगाई जांएगी वहा रहने वाले लोगों को स्वाभाविक रूप से इस योजना का लाभ मिलेगा

आपको बता दे की इस योजना के तहत देश के सभी शहर और गाव मे सोलर स्टेट लाईट लगाई जांएगी |

अटल ज्योति योजना दस्तावेज

इस योजना के लिये हम आपको बताना चाहते है की अगर देश मे आम

नागरीक को इस योजना के लिए आवेदन नही करना है |

तो वह दस्तावेजों की व्यवस्था करने की परेशानी क्यों उठाये यह एक सरकारी योजना है

जिसके तहत जिन गावों या इलाको चिन्हित. किया जाएगा |

वहा सरकार ठेकेदारों के माध्यम से सोलार लाईट लगाएगी इसलिए आपको इसके लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है |

अटल ज्योति योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • सरकारने यह योजना देश के किसी भी क्षेत्र में रहने वाले किती व्यक्ती विशेष के लिए शुरू नही की है |
  • किसी भी व्यक्ति को योजना के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नाही है |
  • योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्र मे ग्रामपंचायत और शहरों में नगरपालिका को धन उपलब्ध कराती है |
  • जिसके बाद ग्रामपंचायत और नगरपालिका चिन्हित स्थानों पर सोलार स्ट्रीट लाईटें लगाती हैं |
होमपेजयहां क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाईटयहां क्लिक करे

योजना की अधिक जानकारी के लिए आगे का वीडियो देखिए : video credit :

अटल ज्योति योजना के लिए आवेदन कैसे करना है ?

अटल ज्योति योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन तरीके से करना है |

अटल ज्योति योजना के लिए पात्रता क्या है ?

अटल ज्योति योजना के लिए इस योजना के लिए अम्नागिरी की को पात्रता जांच करने की आवश्यकता नहीं है |

अटल ज्योति योजना का उद्देश्य क्या है ?

अटल ज्योति योजना इस योजना का मुख्य उद्देश्य रात में अंधेरी को दूर करने के लिए गांव के जिलों में स्ट्रेट लाइन लगाना है |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment