PM Shri Yojana 2024; पीएम-श्री योजना क्या है,जानिए योजना

PM Shri Yojana 2024 : भारत सरकार देश के विभिन्न क्षेत्र के विकास के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है | और बेहतरीन योजनाएं ला रही है भारत सरकार द्वारा अब शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए प्रधानमंत्री श्री योजना शुरू की गई है | यह योजना देश के बच्चों के भविष्य की कड़ी मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई है | यह योजना सरकार द्वारा देश में शिक्षक दिवस की अवसर पर शुरू की गई है |

PM Shri Yojana 2024

योजना का नामपीएम-श्री योजना
पूरा नामप्रधानमंत्री स्कूल फॉर रायझिंग इंडिया योजना
किसने शुरू कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
कब घोषित की गईसितंबर 2022
उद्देशभारत देश के पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना
लाभार्थीचिन्हित किडे गए स्कूल और स्कूल में पड़ने वाले विद्यार्थी
कुल स्कूल14,500
अधिकारिक वेबसाईटhttp://dsel.education.gov.in/pm-shri-schools
PM Shri Yojana 2024
WhatsApp Group Join Now

पीएम-श्री योजना क्या है

इस योजना के तहत देश के विभिन्न राज्य में अलग अलग स्थनों पर स्थित स्कूल की पहचान की गई है | और चिन्हित स्कूलों को योजना के तहत अपग्रेड किया जायेगा | अपग्रेडेशन येत होत सरकार द्वारा चिन्हित स्मार्ट क्लास बनायेंगे जायेंगे इसके अलावा खेल के लिए उचित उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे | जो भी भारत देश मे स्कूल जर्जर हो गये है उनकी संरचनाओ मे सुधार कर उन्हे सुंदर बनाने का काम किया जाएगा |

जिन स्कूल के तहत योजना के काम किया जाएगा उन्हे पीएम-श्री स्कूल के नाम से जाना जाएगा |सरकार ने कहा है | इस योजना के तहत देश के हर ब्लॉक मे एक स्कूल को शामिल किया जायेगा और इसके साथ ही देश के हर जिले मे मौजूद एक माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल को भी जोडा जाएगा |

पीएम-श्री योजना का उद्देश

भारत देश मे ऐसे काही स्कूल है जो काफी समय से चल रहे है |लेकिन उचित शिक्षा की योजना न होने के कारण ऐसे स्कूल की हालात काफी खराब हो गई है | ऐसे स्कूल पुराने जमाने के लगते है ऐसे स्कूल मे कुछ सुविधाये उपलब्ध कराने के साथ साथ स्कुल को अपग्रेड करने के, लिए सरकारने प्रधानमंत्री-श्री योजना शुरुवात की है इस योजना का मुख्य उद्देश योजना के तहत चिन्हित स्कूलों को अपग्रेड करना है |

और स्कूलों में स्मार्ट क्लास के साथ साथ अन्य ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करना जिससे छात्रों में पढाई के प्रति रुची जगे और वे रोज स्कूल आने के लिए प्रेरित हों ताकि वे अच्छे से पढाई करकर अपना उज्वल भविष्य पा सक है | उनके माता पिता के साथ मिलकर अपने राज्य का नाम रोशन कर सकते है और देश के विकास में अच्छा योगदान दे सकते है |

एमपी बिजली बिल माफी योजना

पीएम-श्री योजना के लाभ

  • प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत संचलित होने वाले स्कूलों में प्री-प्रायमरी से लेकर बारावी कक्षा तक की पढा़ई होगी |
  • इस योजना के तहत संचालित स्कूलों मे बच्चो की जरूरतों पर विशेष ध्यान जाएगा और बच्चो को उचित संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वे स्कूल मे आकर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें |
  • योजना की तहत बच्चों को अच्छा माहौल कराया जाएगा, इससे बच्चे अपनी पढाई पर जाना ध्यान दे पाएंगे | और परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल कर पाएंगे |
  • योजना के तहत संचालित स्कूलों मे बच्चों की शारीरिक विकास के साथ-साथ उनके मानसिक विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा | इसके लिए बच्चों को अलग अलग तरह के गेम दिए जाएंगे |
  • योजना के तहत सिलेक्ट किए विद्यालय में नवीन टेक्नीक से प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी ताकि छात्रों को विभिन्न मुद्दो पर व्यवहारिक जानकारी प्रदान की जा सके ताकिद उन्हे अपने विषय बेहतर समझे हो सके |
  • प्रधानमंत्री श्री स्कूल मे नवीनतम स्मार्ट शिक्षा और आधुनिक संरचना उपलब्ध होगी जिससे छात्रों के मन में शिक्षा की प्रति आदर बडे़ गा |
  • योजना के तहत स्कूल की बिल्डिंग को अपग्रेड किया जायेगा तथा विद्यालय में कम्प्युटर क्लास की भी स्थापना की जाएगी |
  • योजना के तहत स्कूल में छात्रों को इस तरह से शिक्षा दी जाएगी की उनकी शोध क्षमता बढ जाएं |

पीएम-श्री योजना में पात्रता

इस योजना के तहत ऐसे विद्यालय पात्र होंगे जिनका योजना में चयन किया जाएगा | योजना का लाभ चयनित स्कूलों को तो मिलेगा ऐसे स्कूल में पडने वाले विद्यार्थीयों को भी योजना के तहय मिलने वाली सुविधा का लाभ उठाने का मोका मिल जायेगा |

पीएम-श्री योजना में दस्तावेज

पीएम-श्री योजना में इसी भी छात्र को आवेदन करने की जरूरत नही है किसी भी प्रकार का दस्तावेज को प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है | ना ही किसी भी स्कूल को योजना में आवेदन करना है | क्योंकि सरकार द्वारा खुद ही स्कूल का सिलेक्शन किया जाएगा और सिलेक्शन किए गए स्कूल का विकास करवाया जाएगा |

पीएम-श्री योजना स्कूल रजिस्ट्रेशन

  • स्कूल को सबसे पहले तो अधिकारिक पोर्टल में जाकर आवेदन करना होगा |
  • यह ऑनलाईन पोर्टल हरसाल तीन महिने में एक बार खोला जाता है |
  • सरकारी अधिकारीयों ती टीम द्वारा इतका निरीक्षण किया जाता है की किन स्कूलों को आधुनिकीकरण की आवश्यकता है |
  • उसके बाद रिपोर्ट तैयार की जाती है और हर ब्लॉक से ज्यादा से ज्यादा 2 स्कुलों को चुना जाता है |
  • यह प्रोसेस पुरी हो जाने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाता है |
होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाईटयहां क्लिक करें

पीएम श्री योजना के लिए अधिक जानकारी पाने के लिए वीडियो देखें : vedio credit : Aaj tak

पीएम श्री योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

पीएम श्री योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन तरीके से करना है |

पीएम श्री योजना के लिए लाभ क्या है ?

पीएम श्री योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत संचालित होने वाले स्कूलों में प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment