Xiaomi Civi 14 Launch; शाओमी ने किया अपना सिवी सिरीज लॉन्च,जानिये कीमत

Xiaomi Civi 14 Launch : Xiaomi पहली बार इंडिया में Civi सीरीज लॉन्च कर रहा है। यहां फोन की सारी डिटेल्स मिलेंगी। यह पहली बार है की कंपनी अपने सिवी सिरीज ला रही है, कैसा होगा ये फोन इस मोबाईल की फोटो और स्पेसिफिकेशन के बारे में आप आगे पड सकेंगे | यहा आपको फोन की संभावित कीमत लॉन्च डिटेल्स की भी जानकारी मिलेगी |

Xiaomi Civi 14 Launch; शाओमी ने किया अपना सिवी सिरीज लॉन्च,जानिये कीमत

Xiaomi Civi 14 Launch; शाओमी ने किया अपना सिवी सिरीज लॉन्च,जानिये कीमत

फीचरडिटेल्स
लॉन्च डेट12 जून
कलर ऑप्शंसमाचा ग्रीन, क्रूज ब्लू, शैडो ब्लैक
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8s Gen3, ऑक्टा-कोर (1x Cortex-X4 3.0GHz, 4x Cortex-X720 2.8GHz, 3x Cortex-A520 2.0GHz)
डिस्प्ले1.5k रेजोल्यूशन, Floating Quad-Curve AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, Corning Gorilla Glass Victus 2, Dolby Vision Atmos, HDR10+
रियर कैमराट्रिपल कैमरा सेटअप: 50MP Summilux लेंस, 50MP टेलीफोटो लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस (Leica लेंस)
फ्रंट कैमराडुअल 32MP सेल्फी कैमरा
बैटरी4700mAh, 67W फास्ट चार्जिंग
प्राइस8GB + 256GB: ₹42,999, 12GB + 512GB: ₹47,999
अवेलेबिलिटीफ्लिपकार्ट और दूसरी ई-कॉमर्स साइट्स पर अवेलेबल, HDFC और ICICI बैंक कार्ड्स पर डिस्काउंट
WhatsApp Group Join Now

Xiaomi Civi 14 Launch

शाओमी कंपनी अपने अच्छे फीचर्स के फोन लाती रहती है | ये फोन लॉन्च होने से पहले ही बहुत कुछ जानकारी आ चुकी है | जिसके मुताबिक कंपनी फोन को अनोखी माचा ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी यह एक अनोखा कलर ऑप्शन होगा जिसे भारत में पहली बार पेश किया जा रहा है | इसमें एक फ्युचर रेडी स्मार्टफोन होगा, क्युकी फोन में 4 साल सॉफ्टवेअर अपडेट और 5 साल सेक्युरिटी अपडेट दिया जायेगा |

Xiaomi Civi 14 Launch प्रोसेसर

Xiaomi Civi 14 स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s Gen3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा यह 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना एक मोबाईल चिपसेट है जो 3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर चलने में सक्षम है | इस 8-कोर क्रियो सीपीयू में एक 3.0GHz Cortex-X4 कोर, चार 2.8GHz Cortex-X720 और और तीन 2.0GHz Cortex-A520 कोर शामिल है |

Xiaomi Civi 14 Launch डिस्प्ले

Xiaomi ने इस फोन की स्क्रीन को फ्लोटिंग क्वाड-कर्व डिस्प्ले का नाम दिया है | जिसके चारों किनारे घुमावदार है इसमें 1.5k रेजोल्यूशन वाली पंचहोल स्क्रीन है जो अमोलाईड पैनल पर बनी है | और 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है इस डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन दी गई है फोन की स्क्रीन पर डॉल्बी विजन ऍटमॉस और HDR10+ सपोर्ट भी मिलेगा |

Tecno Spark 20 Pro Plus

Xiaomi Civi 14 Launch कैमरा

Xiaomi Civi 14 के बैक पैनल पर तीन कैमरा सेंसर दिए गए है |जिनमें Leica लेंस का इस्तेमाल किया गया है | इसमें प्राइमरी 50MP Summilux लेंस है | जो 25mm सिनेमैटिक HDR को सपोर्ट करता है | इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में ज़ूम क्षमता 50 MP 50mm पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस औंर 15mA औंर 120 डिग्री FOV के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है |

Xiaomi के इस स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर दो कैमरे दिए गए है |ये दोनों 32 मेगापिक्सल के लेंस हैं | जिन्हे कंपनी ने सेल्फी कॅमेरा 32MP+32MP डुअल सेल्फी कैमरा कहा गया है | फोन का फ्रंट कैमरा सेटअप एआई स्मार्ट तकनीक से लेंस होगा जिसमें टेलीप्रॉम्प्टर 4k अल्ट्रा एचडी फोकस स्विचिंग पॉकेट मिरर जैसे फीचर्स फोन में आपको देखने को मिलेंगे |

Xiaomi Civi 14 Launch बैटरी

Xiaomi Civi 14 इस फोन मे आपको बहुत ही दमदार बैटरी मिलती है | इस फोन में आपको 4,700mah की बडी़ बैटरी मिलती है | और साथ ही कम समय में चार्ज करने को आपके लिए 67W का चार्जर भी मिलता है | उच्च क्षमता वाली बडी़ बैटरी और चार्जिंग का टेक्नीक ग्राहक के लिए अच्छा बन सकता है | जो ग्राहक लंबे समय तक स्मार्टफोन का वापर करते उनके लिए अच्छी सुविधा हो सकती है |

Xiaomi Civi 14 Launch कीमत

शाओमी 14 सीवी स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स मे सेल के लिए उपलब्ध होगा | इसके 8 जीबी+ 256 जीबी मॉडेल की कीमत 42,999 रुपये है तथा इसके दुसरे मॉडेल 12 जीबी + 512 जीबी वेरिएंट्स का प्राइस 47,999 रुपये है | इस स्मार्टफोन को ग्राहक क्रूज ब्ल्यू माचा ग्रीन शैडो ब्लॅक कलर में खरीद सकते है |

शाओमी 14 सिवी स्मार्टफोन का सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू हो गया है | फ्लिपकार्ट पर दोपहर बारा बजे से शुरू हो चुकी है फर्स्ट सेल में कंपनी ग्राहकों को अच्छा डिस्काउंट दे रही है | अगर आप HDFC बैंक या फिर ICICI बैंक के कार्ड से खरीदारी करते है तो आपको 3000 रुपये का इन्स्टंट डिस्काउंट मिल जाएगा |

होमपेजयहा क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइटयहा क्लिक करे

ज्यादा जानकारी के लिए यह वीडियो देखें : Video Credit Technical Guruji

FAQs

1. Xiaomi Civi 14 इंडिया में कब लॉन्च होगा?

  • Xiaomi Civi 14, 12 जून को लॉन्च होगा।

2. Xiaomi Civi 14 के कलर ऑप्शंस क्या हैं?

  • यह माचा ग्रीन, क्रूज ब्लू, और शैडो ब्लैक में मिलेगा।

3. Xiaomi Civi 14 का प्रोसेसर क्या है?

  • इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।

4. Xiaomi Civi 14 की डिस्प्ले की खासियत क्या है?

  • इसमें 1.5k रेजोल्यूशन Floating Quad-Curve AMOLED डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट, Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन, और Dolby Vision Atmos, HDR10+ सपोर्ट के साथ।

5. Xiaomi Civi 14 में कितने कैमरे हैं?

  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा (50MP Summilux लेंस, 50MP टेलीफोटो लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस) और डुअल 32MP फ्रंट कैमरा है।

6. Xiaomi Civi 14 की बैटरी कैपेसिटी कितनी है?

  • इसमें 4700mAh की बैटरी है और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

7. Xiaomi Civi 14 की कीमत क्या है?

  • 8GB + 256GB मॉडल की कीमत ₹42,999 है और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत ₹47,999
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment