PM Mudra Loan Yojana 2024; सरकार दे रहीं है अब बिजनेस के लिए रु.20 लाख तक का लोन,जानिए कैसे?

PM Mudra Loan Yojana 2024 : आज 23 जुलै 2024 को वित्तीय वर्ष 2024-25 पेश किया गया है|जहां कई बदलाव किये गये है और इस अपडेट को जारी किया गया है|उनमें से एक पीएम मुद्रा ऋण योजना 2024 से संबंधित अपडेट है|जहां पहले सरकार व्यवसाय सुरू करने के लिए 10 लाख रुपये का ऋण देती थी इसे बडा़ कर सरकारने 20 लाख रुपये कर दिया है|प्रधानमंत्री मोदी जी के 3.0 के पहिले बजेट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारामनने अहम ऐलान किया है|अब प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत मुद्रा लोन की सीमा बडा़ कर दोगुनी कर दी है|

पहले इस योजना के तहत एमएसएमई के लिये 10 लाख रुपये का लोन मिळता था जिसे अब बडा़ कर 20 लाख रुपये कर दिया है|केंद्र सरकार देश के युवाओ को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना चला रही है|और यह लोन आसानी से और कम ब्याज दरों पर उपलब्ध होगा, इस योजना से जुडी सभी जानकारी पाने के लिए लेख को अंत तक पढिए|PM Mudra Loan Yojana 2024

PM Mudra Loan Yojana 2024

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार द्वारा
योजना की शुरुआत08 अप्रैल 2015
लाभार्थीछोटे व्यवसायी
राशीरु.50000 से 20 लाख तक
अधिकारिक वेबसाइटhttp://www.mudra.org.in/
WhatsApp Group Join Now

पीएम मुद्रा लोन योजना 2024 अपडेट

भारत देश की केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामनजी संसद मे बजेट पेश करते हुए नही घोषणा की है|मुद्रा लोन की सीमा बढा़ दी है पहले यह सीमा 10 लाख रुपये की थी अब यह सीमा बढा़कर 20 लाख रुपये की गई है|प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की सुरुवात 2015 में की थी|इस घोषणा से मुद्रा लोन देने वाली लोगों को सीधा लाभ मिलेगा|यह योजना उन लोगों के लिये है जो लोग आर्थिक बजेट के कारण आपणा नया व्यापार नही शुरू कर पर पा रहे है|अब यह योजना का लाभ ले कर वह लोक अपना नया व्यापार शुरू कर सकते है|PM Mudra Loan Yojana 2024

MSME हो राहत देने के लिये बडा़ ऐलान

वित्त मंत्री ने अपने भाषण में एमएसएमई सेक्टर को राहत देने के लिए नई व्यवस्था का ऐलान किया है|बैंक ऋण देने की सुविधा के लिए मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख रुपये से बडा कर 20 लाख रुपये कर दी गई है|साथी व्यापारियों के प्लॅटफॉर्म पर खरीदारों को अनिवार्य रूप से शामिल करने की व्यापार सीमा 500 करोड रुपये से घटाकर 250 करोड कर दी जाएगी|

लाडली बहना योजना

पीएम मुद्रा लोन योजना 2024 कैटगिरी

पीएम मुद्रा लोन योजना को तीन योजना को तीन कैटगिरी में बांटा गया है

  • शिशु लोन : 50 हजार तक का लोन
  • किशोर लोन : 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन
  • तरुण लोन : 10 लाख का लोन जिसे बढा़कर अब 20 लाख कर दिया है

पीएम मुद्रा लोन योजना 2024 लाभ

  • बैंकों को कोई संपाश्विक या सुरक्षा जमा करणे की कोई आवश्यकता नहीं है|
  • शून्य से नाममात्र प्रोसेसिंग शुल्क और कम ब्याज दरें|
  • ब्याज दरों में छूट|
  • भारत सरकार की क्रेडिट गारंटी योजनाओं के अंतर्गत कवर किया गये ऋण|
  • अनुसूचित जाती,अनुसूचित जनजाति,अल्पसंख्यांक वर्ग के लिए विशेष ब्याज दरों पर मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं|

पीएम मुद्रा लोन योजना 2024 पात्रता

  • एक व्यक्ती व्यक्तीयों का समूह साझेदारी फार्म प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या संघठन सभी पात्र इस योजना के लिए है|
  • आवेदन को किसी भी वित्तीय संस्था द्वारा डिफॉल्टर घोषित नही किया जाना चाहिए और उसका क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए|
  • आवेदक के पास व्यवसाय संबंधी अनुभव होना चाहिए|PM Mudra Loan Yojana 2024
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाले की न्युनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए|

पीएम मुद्रा लोन योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको पीएम मुद्रा लोन योजना की अधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा|
  • होमपेज पर जाने के बाद आपको वहां पर तीन विकल्प दिखाई देंगे शिशु,तरुण और किशोर आप जिस प्रकार का लोन चाहते है उस पर क्लिक करें|
  • आपने सेलेक्ट किए विकल्प पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक ओपन होगा|
  • डाउनलोड ऑप्शन वर क्लिक करने के बाद फॉर्म डाउनलोड होगा|
  • उसके बाद डाऊनलोड किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आऊट निकाल लें|
  • फॉर्म में मांगी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़कर सही सही भरें|
  • सभी आवश्यक दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ जोड़ दे|
  • आवेदन फॉर्म को पूरे रूप से भर कर नजदीकी बैंक में जमा कर दे|
  • आपके एप्लीकेशन फॉर्म का बैंक कर्मचारी समीक्षा करके आपको पीएम मुद्रा लोन योजना प्रदान करेंगे|

इस प्रकार सें आप पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते है|

होमपेजयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

ज्यादा जानकारी के लिए यह वीडियो देखें : Video Credit Job Alert Guru

FAQ :

पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए कैटगिरी कितनी है ?

शिशु लोन : 50 हजार तक का लोन
किशोर लोन : 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन
तरुण लोन : 10 लाख का लोन जिसे बढा़कर अब 20 लाख कर दिया है

इस योजना के लिए एक पात्रता क्या है ?

एक व्यक्ती व्यक्तीयों का समूह साझेदारी फार्म प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या संघठन सभी पात्र इस योजना के लिए है|
आवेदन को किसी भी वित्तीय संस्था द्वारा डिफॉल्टर घोषित नही किया जाना चाहिए और उसका क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए|

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment