Redmi A3x Launch Date : रेडमी एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी xiaomi की सहाय्यक कंपनी है इस कंपनीने एक बजेट स्मार्टफोन 2013 मे घोषित किया था और एंट्री-लेवल और मिड-रेंज डिवाइस के साथ xiaomi का एक ब्रँड बना गया रेडमी फोन अँड्रॉइड के शीर्ष पर xiaomi के MIUI. युजर इंटरफेस का उपयोग करते है रेडमी ने और एक सस्ता फोन ग्लोबली लॉन्च किया है | खास तौर पर बजेट लेवल के लोगों के लिए काफी अच्छा फोन है |
xiaomi स्मार्ट फोन कंपनी अपने ग्राहक के लिए नये स्मार्टफोन लाती है | ये कंपनी जल्दी भारत मे और एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है | बजेट सेगमेंट मे नये स्मार्टफोन की एंट्री हुई है स्मार्टफोन का नाम Redmi A3x है | ये फोन दिखने में काफी A3 जैसा ही है | xiaomi कंपनीने Redmi A3x भारत से पहले पाकिस्तान मे लॉन्च कर दिया गया है | इस फोन की कीमत सात हजार रुपये से भी कम है Redmi A3x पेहले ही लुक में यह फोन बहोत ही स्टायलिश है इस कम बजेट वाले फोन मे बहुत सारे फीचर्स बनवाये है |
Redmi A3x Launch Date स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.71 इंच की एचडी+ प्लस वॉटरड्रॉप नाॅच स्क्रीन दि गयी है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 500nits ब्राईटनेस के साथ काम करती है को गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन उसे मिला हुआ है Redmi A3x Launch Date
- 6.71 ” 90Hz डिस्प्ले
- 3 जीबी रैम + 64 जीबी मैत्री
- यूनिसोक टी 603 प्रोसेसर
- 8 एमपी डुअल रियल कैमरा
- 5 एमपी सेल्फी कैमरा
- 15 वोट चार्जर
- 5000mah बैटरी
स्टोरेज ऑप्शन की बात कर तो फोन 3G पर और 4GB एलडी अरे राम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से एक टीवी तक बढ़ाया जा सकता है 5000 हम की बैटरी है जो यूएसबी टाइप के जरिए चार्जिंग को सपोर्ट करता है कैमरा की बात करें तो इसमें 8 एमपी मुख्य कैमरा और बेसिक फोटो के लिए लेंस के साथ 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5 म हेडफोन जैक फीचर्स है |
Redmi A3x प्रोसेसर
Redmi A3x इस फोन का प्रोसेसर युनीसोक T603 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है | यह 1.8GHz क्लॉक स्पीड पर चलता है कंपनीने इसका सिंगल वेरिएंट ही लॉन्च किया है | इस फोन में आपको 3 जीबी रॅम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है | इस फोन की मेमरी बढाने के लिए आप मेमरी कार्ड इस्तमाल कर सकते है | Redmi A3x में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टीम के लॉन्च किया गया है | यह फोन HyperOs पर काम करता है |
Redmi A 3x को सबसे पहले मैं में पाकिस्तान में लॉन्च किया था उसके बाजू में कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया कुछ हफ्ते पहले यह स्मार्टफोन अमेजॉन इंडिया पर दिखाई दिया था और अब इसके आधिकारिक तौर पर Xiaomi India की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है यह स्मार्टफोन भारतीय वेरिएंट डिजाइन में अपने ग्लोबल जिसमें एक कलाकार कैमरा माड्यूल और एक पारदर्शी मिरर जैसा है |
Redmi A3x डिस्प्ले
Redmi A3x का बडा डिस्प्ले दिया हैं xiaomi का ये फोन लगभग 6.71 डिस्प्ले का आता है | इस मे एचडी+स्क्रीन आती है इसमे साथ ही वॉटरड्रॉप नॉच देखने को मिलेगा Redmi A3x Display Resolution 720×1650 पिक्सेल है | इसका आयपीएस एलसीडी डिस्प्ले है 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं|
Redmi A3x कैमरा
कम दाम मे इसमें बहुत बढियासा कैमरा लगाया है | इस मे कंपनी AI Camera दे रही है | Redmi A3x मे बैक साईड पर 8 मेगापिक्सल AI dual camera सेट अप देखने को मिलता है | फ्रंट कैमरा की बात करे तो सेल्फी ऑर व्हिडिओ कॉलिंग के लिये 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया है |
Redmi A3x मेमोरी
इस फोन के मेमरी की बात करे तो इस फोन में 3GB+64GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा | यह फोन इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है | जिसे मायक्रोएसडी कार्ड स्लॉट ते जरीए 1TB तक बढा़या या जा सकता है | ग्राहक इस फोन को ऑरोरा ग्रीन, मीडनाईट ब्लॅक, और मून लाईट व्हाईट ऑप्शन में खरीद सकते है |
Redmi A3x बैटरी
Redmi A3x मे 5000mah की बैटरी मिलती है | और साथी 15W का चार्जिंग मिलता है | इस फोन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कॅनर दिया है | फोन का साईज 168.3×76.3×8.3mm और वजन 109 ग्राम है |
Redmi A3x कीमत
कंपनीने फिलहाल इस फोन की कीमत रिवील नहीं की है | फोन के फीचर्स देखते हुए यह कह सकते है की इस फोन की कीमत रेडमी A3 की तरह होगी | इस फोन की कीमत भारत में रु. 6,999 से लेकर रु.8,999 के प्राइज रेंज मे हो सकती है | लॉन्च होने के बाद आप इस फोन को खरीद सकते है |
होम पेज | यहा क्लिक करे |
अधिकारिक वेबसाइट | यहा क्लिक करे |
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें : Vedio credit : Unknown shine
FAQ :
स्मार्टफोन की कीमत कितनी है ?
6,999 से लेकर रु.8,999
स्मार्टफोन की मेमोरी कितनी है ?
3GB+64GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में
स्मार्टफोन की बैटरी कितनी है ?
Redmi A3x मे 5000mah की बैटरी मिलती है | और साथी 15W का चार्जिंग मिलता है | इस फोन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कॅनर दिया है | फोन का साईज 168.3×76.3×8.3mm और वजन 109 ग्राम है |