Tecno Spark 20 Pro Plus टेलिकॉम कंपनीने टेक्नो फोन कंपनी मार्केट मे हर समय अपने नये मोबाइल लॉन्च करती है | उसी तरह टेक्नो का एक और शानदार फोन मे मार्केट मे लॉन्च होने वाला है | और टेक्नो कंपनी कम बजेट मे आजचे फीचर्स वाले फोन मार्केट मे लॉन्च करती रहती है | उसी तरह Tecno Spark 20 Pro Plus ये एक मोबाईल लॉन्च होने वाला है | इस मोबाईल मे कॅमेरा बहुत बढीया मिलने वाला है और FHD+ मिलने वाला है और काही शानदार फीचर्स भी मिलने वाले है |
Tecno Spark 20 Pro Plus
टेक्नो मोबाईल कंपनीची स्थापना 2006 चे में टेलीकॉम लिमिटेड के रूप में कीई लेकिन इसका नाम बदलकर ट्रान्सन होल्डिंग्स कर दिया था | और टेक्नो मोबाईल ने इसकी सहायकयों में से एक थी | फिर 2007 मे टेक्नो ने दूसरा अपना एक नया ब्रँड itel बनाया जो आफ्रिका में बेचा गया | 2016 मे टेक्नो ने मध्यपूर्व की मोबाईल फोन बाजार ने प्रवेश किया था | और 2017 में इसमे भारतीय बाजार में प्रवेश किया था कंपनी के सुरुवात में राजस्थान, गुजरात और पंजाबी शुरू की थी |
Tecno Spark 20 Pro Plus प्रोसेसर
जब इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात आती है तो इस फोन में Media Tek Helio G99 ultimate का उपयोग किया गया है | जिसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है | इसमें 64-बीट आर्किटेक्चर है जो इस फोन की प्रोसेसिंग क्षमताओं को बढ़ता है | साथी यह स्मार्टफोन एक एंड्रॉइड बेस्ट है | जिसमें आपको लेटेस्ट फिचर देखने को मिलेंगे ये फोन 8 जीबी रॅम वाला स्टोरेज में आता है | यह फोन मल्टीटास्किंग आसान करता है | इसमें एंड्रॉइड V14 का व्हर्जन आता है |
Tecno Spark 20 Pro Plus डिस्प्ले
Tecno Spark 20 Pro Plus की बात करे तो इस फोन में लगबग 6.7 अम्लाइड डिस्प्ले 120Hz रेट के साथ आता है | इस फोन में मल्टीमीडिया क्वालिटी भी अच्छी आयेगी इसमें पंचहोल डिस्प्ले भी आयेगा | जिसका रेशो 20:9 आता है | टच स्क्रीन की बात करे तो इसमें Capacitive Touchscreen,Multi-touch आती है |
Tecno Spark 20 Pro Plus कैमरा
इस फोन के कैमरे की बात करे तो इसका कैमरा बहुत खास है | इसमे ड्युअल कॅमेरा सेटअप है | इसमे प्राइमरी कॅमेरा 108MP का आता है जिससे व्हिडिओ क्वालिटी भी अच्छी आयेगी | ड्युअल एलईडी फ्लॅश भी आयेगा 32MP का फ्रंट कैमरा आयेगा | जो अच्छी सेल्फी और विडीओ कॅप्चर करेगा | उसने वाईड अँगल लेन्स इस भी लगाये गए है |
Tecno Spark 20 Pro Plus बैटरी
Tecno Spark 20 Pro Plus ने बहोत दमदार बैटरी आती है |इसमें 5000mah की बैटरी आती है | जो की 33 वॅट सुपर चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसमे यूएसबी टाईप सी का पोर्ट देखने को मिल जाएगा | इस स्मार्टफोन में ली-पॉलीमर बैटरी है | टेक्नो स्पार्क फोनकी बैटरी चार्जिंग क्षमता क साथ ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकती है | चाहे काम के लिए हो या मनोरंजन के लिए हो इस फोन की बैटरी ग्राहकों के लिए देर तक चलती है |
Tecno Spark 20 Pro Plus स्टोरेज
Tecno Spark 20 Pro Plus में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करत है | इसके अलावा आप इस स्मार्टफोन के मेमोरी को 1TB तक एक्सपांड करत है | इससे आपके फोन में फोटो,वीडियो और ऐप्स के लिए जगह कम नहीं होगी | जिस ग्राहक को ज्यादा स्टोरेज की जरूरत होगी उसके लिए यह स्मार्टफोन अच्छा पर्याय बन सकता है |
Tecno Spark 20 Pro Plus कीमत
Tecno Spark 20 Pro Plus फोन के ग्राहक को बहुत ही प्रतीक्षा है | इस फोन के रिलीज से पहिले ही फोन की कीमत लीक हो गई है जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये होगी | Tecno Spark 20 Pro Plus अच्छे दाम में और अच्छे फीचर्स के साथ आनेवाला स्मार्टफोन होगा | ग्राहक फोन को दुकान में या इकॉमर्स वेबसाईट जैसे की ॲमेझॉन और फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते है |
डिजाइन :
यह फोन का कोई खूबसूरत दिखता है इसमें एक पतली बॉडी है जिसमें एक लंबी स्क्रीन जो लगभग पूरे सामने वाले हिस्से को कर करते हैं साइड और नीचे की तुलना में काफी पतले है और अगर आप सामने से देखे तो वह बिल्कुल भी नहीं है किनारे से स्वैप करके चाइनीस एप्लीकेशन के साथ एक पैनल खोल सकते हैं यह स्मार्टफोन अपनी बॉडी के कारण हाथ में पूरी तरह से रहता है हालांकि इसका विकर्ण नाम मात्र बड़ा है |
टेक्नो मॉडल डिस्प्ले बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है पुराने मॉडल में इसके ऊपर आज के मानकों के हिसाब से एक बहुत बड़ी पट्टी थी जिसमें सेंसर और एक कैमरा था सामने का हिस्सा बहुत संक्षिप्त हो गया है जिसमें स्क्रीन के ऊपर और नीचे पतली काली धरिया है की सीमा का एहसास भी नहीं कर पाए |
ऐसे समय दोनों तरफ गोल के नारे भविष्यवाणी दिखते थे स्क्रीन मैट्रिक्स में फ्रंट कैमरा ऑन टर्बो केवल कॉन्सेप्ट में उपलब्ध था स्टेटस चेक करें एक बहुत अधिक शक्तिशाली प्रोसेसर महाराष्ट्र राज्य की के बारे में क्या कह सकते हैं भले ही स्प्रेड ड्रैगन ना हो मुख्य कमरे में सबसे अधिक मेगापिक्सल और एक बड़ी बैटरी है |
होमपेज | यहा क्लिक करे |
अधिकारिक वेबसाइट | यहा क्लिक करे |
अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें : Video Credit AmiT Technology
FAQ :
इस फोन का डिस्प्ले कितने इंच का है ?
6.7
इस फोन में कितना स्टोरेज है ?
8GB रैम और 256GB इंटरनल